देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार करे सरकारः भट्ट

0
396
local politics news uttarakhand news

देहरादून। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर कहा है कि यदि जनता का मत देवस्थानम बोर्ड के साथ नहीं है तो सरकार को इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।
आज पत्रकार वार्ता करते हुए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा रक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट किए जा रहे हैं। कहा कि जिस तरह से सीमाओं पर सड़कों का निर्माण हो रहा है वह बेहद संतोषजनक है। इसके अलावा सीमाओं पर हमारे सैनिकों का जो मनोबल बढ़ा है वह भी पीएम मोदी के कारण ही संभव हो सका है।
देवस्थानम बोर्ड के मुद्दे पर अजय भट्ट ने साफ तौर पर कहा कि जब यह बोर्ड गठित हुआ था तभी मैंने इसको लेकर जनता की राय सरकार तक रखी थी। उनके अनुसार सरकार कभी भी गलत फैसला नहीं लेती लेकिन अब सरकार को भी देखना चाहिए कि अगर जनता का मत फैसले के साथ नहीं है तो उस पर पुनर्विचार किया जा सकता है। भट्ट ने कहा कि सरकार द्वारा इस मामले में कमेटी का गठन किया गया है। ऐसे में जो भी फैसला लिया जाएगा वह सर्वमान्य होगा।
वहीं राज्य में चल रही भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा को अजय भट्ट ने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि जनता सरकार के कामों की तारीफ कर रही है। वहीं पर्यटन क्षेत्र के बारे में भट्ट ने कहा कि कोविड—19 के कारण पर्यटन क्षेत्र काफी नुकसान पहुंचा है। केंद्र सरकार राज्य के साथ है और जो भी योजनाएं भी पर्यटन से जुड़ी होंगी उनका पैसा केंद्र सरकार द्वारा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here