मौसम खुशनुमा होते ही चार धाम में उमड़े श्रद्धालु

0
367
  • 55—56 लाख तक पहुंच सकती है गिनती
  • वीआईपी लोगों के आने का सिलसिला जारी

रुद्रप्रयाग। चार धाम यात्रा अब अपने समापन की ओर अग्रसर है। इन दिनों चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है। मौसम की तमाम विसंगतियों के बीच इस साल चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। अब मौसम के थोड़ा बदलाव के साथ श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से शासन—प्रशासन के साथ—साथ स्थानीय व्यवसाईयों के चेहरे भी खिले हुए हैं। जहां अब तक यह यात्रा र्निविघ्न रही है वहीं राज्य के स्थानीय व्यापारियों की कमाई भी ठीक—ठाक रही है। अब तक 50 लाख से अधिक यात्रियों के चार धाम पहुंचने की बात कही जा रही है लेकिन यह आंकड़ा अब 55—56 लाख पहुंच सकता है।
बद्री केदार मंदिर समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक सभी चारों धामों में 50 लाख 35 हजार से अधिक यात्री पहुंच चुके हैं। जिसमें अकेले केदार धाम में 17 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं जबकि बीते साल यह आंकड़ा 16 लाख के आसपास रहा था। जिस तरह से रुद्रप्रयाग में इस समय श्रद्धालुओं का जमावड़ा दिखाई दे रहा है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस साल बाबा केदार के द्वार 17 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट दीपावली के बाद भ्ौया दूज वाले दिन बंद होने हैं जिसमें अभी काफी समय शेष है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबा केदार के मंदिर के कपाट बंद होने से पूर्व दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा के दर्शन करने आ सकते हैं या फिर भ्ौया दूज पर जब कपाट बंद होंगे पीएम धाम में मौजूद हो सकते हैं। खास बात यह है कि मौसम में आए थोड़े सुधार के साथ ही इन दिनों बाबा के धाम में वीआईपी हस्तियों का आवागमन भी बढ़ गया है। वही आम श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here