देश छोड़कर भागे श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे!

0
306

नई दिल्ली । श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद राजनीतिक संकट उभर गया है। राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव पहुंच गए हैं। गोटाबाया के देश छोड़ने से नाराज जनता संसद भवन और पीएम हाउस में घुस गई है। प्रदर्शनकारी कोलंबो की सड़कों पर जमकर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस की तरफ से हालात काबू करने की कोशिश हो रही हैं, लेकिन हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं।
श्रीलंकाई वायु सेना ने बयान में कहा गया है, ”सरकार के अनुरोध पर और संविधान के तहत राष्ट्रपति को मिली शक्तियों के अनुसार, रक्षा मंत्रालय की पूर्ण स्वीकृति के साथ राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और दो सुरक्षा अधिकारियों को 13 जुलाई को कातुनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से मालदीव रवाना होने के लिए श्रीलंकाई वायु सेना का विमान उपलब्ध कराया गया।” प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी राष्ट्रपति के देश छोड़ने की पुष्टि की है। ऐसा बताया जा रहा है कि राजपक्षे नयी सरकार द्वारा गिरफ्तारी की आशंका से बचने के लिए इस्तीफा देने से पहले विदेश जाना चाहते थे। एक खबर में कहा गया है कि वह स्थानीय समयानुसार देर रात करीब तीन बजे मालदीव की राजधानी माले पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here