मृतका के परिवार को 10 लाख रुपये देगी दिल्ली सरकार !

0
237


नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग हिंदू लड़की की निर्मम हत्या मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘यह बहुत दर्दनाक घटना है। 16 वर्षीय मृतका के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही दिल्ली सरकार कोर्ट से दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की पूरी कोशिश करेगी और बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी।’ वहीं आप मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आज वो पीड़ित परिवार से मिलने जा रही हैं। ऐसे में आतिशी इसी समय पीड़ित परिवार को चेक सौंप सकती हैं। दरअसल, आतिशी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘आज दोपहर 3 बजे मैं पीड़ित परिवार से मिलने जा रही हूं। इस मुश्किल घड़ी में हम उसके परिवार के साथ खड़े हैं।’ बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 29 मई को एक नाबालिग लड़की के हत्यारोपी को घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी साहिल ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म भी कर लिया है, लेकिन उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। उसने पुलिस को बताया कि मृतका कई दिनों से उसे नजरअंदाज कर रही थी। इस बात को लेकर वह नाराज चल रहा था। बता दें कि, हत्यारोपी साहिल को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है। वह एसी और फ्रिज रिपेयरिंग का काम करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here