पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर को लगी गोली, घायल

0
311

उधमसिंहनगर। गौ मांस तस्करी कर रहे एक व्यक्ति को जब पुलिस ने रोका तो उसने पुलिस पर ही गोली चला दी। जवाबी कार्यवाही में जब पुलिस की ओर से जब गोली चलाई गयी तो वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद उसे अस्पताल पहुचाया गया जहंा उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात कोतवाली किच्छा को सूचना मिली कि कुरैशी मोहल्ला किच्छा में एक व्यक्ति गौ तस्करी कर गौमांस लेकर जाने वाला है। इस पर प्रभारी निरीक्षक किच्छा के द्वारा पुलिस फोर्स को मौके पर तलब कर बतायी गयी सूचना के अनुसार कुरैशी मोहल्ले में गए , तो एक व्यक्ति एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जिसके पीछे एक कटृा बांधा था, जो पुलिस को देख तेजी से मोटरसाइकिल को मोड़कर भागने लगा। शक होने पर उक्त व्यक्ति को रोकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति मोटरसाइकिल को तेजी से भगा कर सितारगंज की ओर भागने लगा। तब चौकी प्रभारी कलकत्ता फॉर्म को घटना से अवगत कराकर उक्त मोटरसाइकिल को रोकने के लिए बताया गया। जिसका पीछा करने पर मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को कोलकाता फॉर्म को जाने वाले रास्ते पर सड़क किनारे छोड़कर आम के बगीचे की ओर भाग गया, जिसके पीछे—पीछे पुलिस भी आम के बगीचे की ओर गयी तो उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया, जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी तथा उसको मौके पर ही पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम तसलीम पुत्र छोटे निवासी वार्ड नंबर 15 कुरैशी मोहल्ला थाना किच्छा जनपद उधम सिंह नगर उम्र 48 वर्ष बताया। जिसके पास से एक अवैध तमंचा मय कारतूस के बरामद हुआ तथा मोटरसाइकिल को चेक करने पर मोटरसाइकिल अपाचे इसके आगे पीछे नंबर प्लेट नहीं लगी है जिसके पीछे बंधे कटृे को खोला गया तो बैग के अंदर लगभग 20 किलो गौ मांस था। मुठभेड़ में घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल किच्छा भेजा गया है। पुलिस के अनुसार तस्लीम के विरुद्ध थाना पुलभटृा, थाना किच्छा , थाना बहेड़ी में हत्या,भ्ौंस चोरी, गोकशी और चोरी के काफी अभियोग पंजीकृत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here