राज्य में कोरोना पॉजीटिव छात्रा की मौत

0
222


चंपावत। एंटीजन जांच में पॉजिटिव पायी गयी एक 16 साल की छात्रा की मौत हो गई। सीएमओ डॉक्टर केके अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की गयी। उन्होंने बताया कि एंटीजन जांच में छात्रा पॉजिटिव पाई गई थी। जिसे आईसीयू से हायर सेंटर रेफर करने तैयारी की जा रही थी। लेकिन इससे पहले ही छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
ऑक्सीजन लेबल कम होने के बाद छात्रा की मौत हुई है। सीएमओ डॉ.केके अग्रवाल ने बताया कि छात्रा को गत दिवस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि छात्रा को बुखार, जुकाम के साथ ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। एंटीजन टेस्ट में उक्त् छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई। गत दिवस देर रात छात्रा की तबियत अचानक अधिक खराब हो गई।
जिसके बाद उसके आईसीयू में भर्ती कराया गया। आज ऑक्सीजन लेबल कम होने और अन्य दिक्कत होने पर छात्रा को हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। सीएमओ ने बताया कि छात्र के जीनोम सीक्वेंस और आरटीपीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कक्षा 12 में पढ़ने वाली छात्रा साथियों के साथ पंतनगर टूर से बीते 28 मार्च को घर लौटी थी। जिसकी आज मौत हो गयी है। वहीं छात्रा की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here