वेब सीरिज देख कर दिया लूट की घटना को अंजाम, गिरफ्तार

0
128

देहरादून। वेब सीरिज देखकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल, तमंचा व लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एक के नाबालिग होने पर उसको किशोर न्यायालय में पेश किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 फरवरी 2024 को कुलदीप सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम हेतलपुर सरसावा, सहारनपुर, हाल पता मन्दाकिनी विहार, सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर पर तहरीर दी कि रायपुर क्षेत्रान्तर्गत ओम धर्मकांटा किसान डेयरी सहस्त्रधारा रोड के पास मोटर साइकिल सवार 2 युवकों द्वारा उन्हें तमंचा दिखाकर उनका फोन तथा 5 हजार रूपये लूट लिये। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का शीघ्र खुलासे हेतु थानाध्यक्ष रायपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, जिसके क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा स्वयं के नेतृत्व में 2 अलग—अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास आने जाने वाले मार्गों व अन्य स्थानों पर लगे लगभग 40 सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा पूर्व में लूट के घटनाओं में संलिप्त आरोपियों का सत्यापन कर उनके अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा आज सहस्त्रधारा रोड मुख्य मार्ग से पालीटैक्निक की ओर जाने वाले रास्ते से घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए दूसरे विधि विवादित किशोर को पुलिस संरक्षण में लिया गया। मौके से उनके पास से घटना में प्रयुक्त तंमचा 12 बोर, एक कारतूस 12 बोर, लूटी गयी धनराशि तथा एक विवो कम्पनी का मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वह दोनों नशे के आदी है तथा अपनी नशे की पूर्ति के लिये उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था। मोबाइल पर वेब सीरिज देखकर उनके मन में घटना को करने का आइडिया आया था। बरामद तमंचे के सम्बन्ध में आरोपियों से अन्य जानकारी प्राप्त हुई है। पूछताछ में उसने अपना नाम विव्रQम सिंह पुत्र नागेन्द्र निवासी दरभंगा बिहार हाल निवासी राजीव नगर कण्डोली बताया। जिसके सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। दोनों को अलग—अलग न्यायालय व किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here