विजय दिवस पर सीएम धामी ने बलिदानी सैनिकों को दी श्रद्धाजंलि

0
285

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस के मौके पर देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए 1971भारत—पाक युद्ध में अपने प्राणों का बलिदान करने वाले जांबाज शहीद सैनिकों को याद किया। इस दौरान उन्होने सैनिको और वीरांगनाओं को उत्तराखण्ड रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने आज गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए शहीद सैनिकों को नमन किया। मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों के परिजनों व वीर नारियों को भी सम्मानित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा सैनिकों व वीरांगनाओं को उत्तराखण्ड रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने की भी घोषणा की गयी। साथ ही सीएम ने कहा कि कैंट क्षेत्र में निवासरत सभी सैन्यि परिवारों को हाउस टैक्स में छूट देने का उचित समाधान निकाला जायेगा। कार्यक्रम में सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, नगर विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, राजपुर विधायक खजान दास जी, कैंट विधायक सविता कपूर, मैयर सुनील उनियाल गामा, सेना के अधिकारी, सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी, पूर्व सैनिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here