मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृहमंत्री के साथ वर्चुअल बैठक में किया प्रतिभाग

0
239

इससे पूर्व पार्टी कार्यकताओं से भी की मुलाकात

नैनीताल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल पहुंच कर नैनीताल क्लब में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे ज्ञापन लिये। इसके बाद मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आहुत बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 11 बजे कैलाखान स्थित हैलीपेड पर उतरे। जिनका डीएम, एसएसपी आदि कई प्रशासनिक अधिकारियो ने स्वागत किया। यहंा से वह राज्य अतिथि गृह नैनीताल पहुंचे, जहंा क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्य, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने उनका पुष्प गुच्छ व कुमाऊं का प्रसिद्ध लोक कला ऐपण से बनी चौकी का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। जिसके बाद सीएम ने कार्यकर्ताओं से उनकी समस्याये सुनी। इस दौरान विधायक सरिता आर्य ने उनसे राष्ट्रीय राजमार्गो व सड़कों की बुरी स्थिति से उन्हे अवगत कराया गया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने नैनीताल क्लब स्थित मुख्यमंत्री आवास से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आहुत बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री का शाम साढ़े चार बजे कैलाखान स्थित हैलीपेड से देहरादून रवाना होने का कार्यक्रम है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य गोपाल बिष्ट, जिला पदाधिकारी कमल नयन जोशी, प्रदीप जनौटी, आंनन्द बिष्ट सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here