चेहरे की खींचतान में भाजपा ने मारी बाजी

0
812

देहरादून। कांग्रेस में भले ही चेहरे को लेकर खींचतान चल रही हो लेकिन भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस से दो कदम आगे बढ़ते हुए सीएम धामी को ही चुनावी चेहरा घोषित कर दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अब भाजपा धामी के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगी ऐसी घोषणा भाजपा कोर कमेटी ने की है।
वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा किसे मुख्यमंत्री का चेहरा बनाएगी इस पर काफी समय से अलग—अलग अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन कोर कमेटी के फैसले ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड के चुनाव प्राभारी प्रह्लाद जोशी ने स्पष्ट कर दिया कि चुनाव में भाजपा फिर से जीत कर आएगी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ही होंगे।
जोशी ने कहा कि हमारी सरकार लौटेगी और पुष्कर धामी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। धामी युवा हैं और पूरी मेहनत लगन से विजन के साथ काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here