उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा में बाहर से आये हुये श्रद्धालुओं की मित्र पुलिस अतिथि देवो भवः के भाव से लगातार मदद कर रही है, जिसकी श्रद्धालुओं के द्वारा जमकर तारीफें की जा रही हैं।
बीते रोज हैदराबाद निवासी डी शारदा यमुनोत्री धाम यात्रा के दौरान पैदल रास्ते में भीड़ होने के चलते गिर गई तथा उनके घुटने में चोट लग गई, मौके पर ड्यूटीरत मुख्य आरक्षी गोविन्द राम द्वारा मानवता का परिचय देते हुये महिला को पीठ में उठाकर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं यमुनोत्री धाम में एक महिला श्रद्धालु अपने पति के साथ माँ यमुना के दर्शन करने के लिए पहुँची थीं, जिनके दोनों पैरों का ऑपरेशन हो रखा था तथा महिला श्रद्धालु के पति भी पैर में दिक्कत के चलते चलने में असमर्थ थे, जिन्हें दर्शन करने में दिक्कतें आ रही थीं, पास में ड्यूटी पर तैनात फायर सर्विस के जवान यशपाल चौहान द्वारा महिला से बातचीत कर उनकी समस्या को देखते हुये दम्पति को सहारा देते हुये माँ यमुना के दर्शन करवाए गये।
बुजुर्ग माता द्वारा जवान यशपाल चौहान का आभार प्रकट कर उत्तराखण्ड पुलिस के मानवीय व्यवहार की भूरि—भूरि प्रशंसा की गई।