चार चोरियों का खुलासा एक गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद

0
719

चमोली। चमोली जनपद के दो थाना क्षेत्रों में चोरी की चार घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चुराया गया लाखों रूपये का सारा माल भी बरामद कर लिया है।जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय के अन्तराल मेें अज्ञात चोरों द्वारा जनपद चमोली के कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्र में तीन व गोपेश्वर थाना क्षेत्र में एक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। चमोली में हो रही ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों के मद्देनजर पुलिस ने सभी चोरियों के मुकदमें दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को कल देर शाम सूचना मिली कि उक्त चोरी बिहार के एक व्यक्ति द्वारा अंजाम दी गयी है जो इस समय कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रांर्तगत पंचपुलिया के समीप खड़ा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल बताये गये स्थान पर दबिश देकर एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उसने उन सभी चारों चोरियोें में अपना जुर्म कबूल करते हुए अपना नाम संजय तिवारी पुत्र जगन्नाथ, निवासी नत्थनपुरा जिला शिवान बिहार बताया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चुराया गया लाखों रूपये का सारा माल भी बरामद कर लिया है। बहरहाल पुलिस ने उसे सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा भी की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here