बदले गए दून के डीएम व एसएसपी

0
478

सोनिका होंगी नई जिलाधिकारी दिलीप सिंह नए एसएसपी

देहरादून। राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी को बदल दिया गया है। अवकाश के दिन जिले के दोनों बड़े अधिकारियों के अचानक और एक साथ किये गये तबादले कई कारणों से चर्चाओं में है।
दून के जिलाधिकारी आर.राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी की जगह अब उत्तराखंड शासन ने अपर सचिव सोनिका और दिलीप सिंह कुंवर को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है। आईएएस सोनिका अब दून की नई जिलाधिकारी होंगी, वहीं जन्मेजय खंडूरी की जगह दलीप सिंह कुंवर को एसएसपी देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है। देहरादून एसएसपी पद पर तैनात डीआईजी जन्मेजय को अब डीआईजी पीएसी पद पर नई तैनाती दी गई है वहीं जिलाधिकारी आर राजेश कुमार को अभी फिलहाल कहीं भी तैनाती न देकर उनको प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है।
जनपद के दोनों बड़े अधिकारियों के इन तबादलों को पनिशमेंट ट्रांसफर के तौर पर देखा जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों ही अधिकारियों के बारे में मुख्यमंत्री को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। राजधानी दून में चल रहे स्मार्ट सिटी के कामों में हो रही लापरवाही और देरी को लेकर जहां लोग परेशान हैं वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खुश नहीं थे। उल्लेखनीय है कि स्मार्ट सिटी के कामों को ठीक से सही समय पर कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारी पर ही होती है। विभागीय भ्रष्टाचार के कारण स्मार्ट सिटी के कामों में गुणवत्ता की शिकायतें तो मिल ही रही थी इसके साथ ही कामों में हो रही देरी से दून के लोग परेशान थे। राजधानी दून की सड़कों की स्थिति स्मार्ट सिटी के कामों के कारण बदहाल बनी हुई हैं। मुख्यमंत्री की नाराजगी को इससे भी समझा जा सकता है कि उन्हें दून के डीएम पद से हटा तो दिया गया है लेकिन उन्हें अभी नई तैनाती नहीं दी गई है और उनका नाम प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। वही डीआईजी जन्मेजय खंडूरी को भी एसएसपी पद से हटा कर उन्हें पीएसी भेज दिया जाना उनके डिमोशन के तौर पर ही देखा जा रहा है। उनकी जगह नए एसएसपी दून बनाए गए दिलीप सिंह कुंवर अपनी बेदाग छवि और बेबाक कार्य प्रणाली के लिए जाने जाते हैं वह उधमसिंह नगर सहित कई जिलों में एसएसपी पद पर रह चुके हैं। यूं तो अधिकारियों का बदला जाना आम प्रक्रिया है लेकिन मामला राजधानी से जुड़ा है इसलिए भी इन तबादलों को लेकर चर्चाएं आम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here