चमोली में टिकट को लेकर भाजपा व कांग्रेस में घमासान

0
437

गैरसैंण। विधानसभा चुनाव की तारीख ज्यों ज्यों नजदीक आ रही है, टिकट के दावेदारों की धड़कन बढ़ने लगी है। एक एक सीट पर आधे से एक दर्जन दावेदारों की लंबी फेहरिस्त ने चयनकर्ताओं की नींद उड़ा रखी है। टिकट नहीं मिल पाने पर बगावत करने वाले कार्यकर्ताओं व पार्टी में रह कर अपने ही उम्मीदवार को निपटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाली मानसिकता वाले कार्यकर्ताओं का डर भी आला पार्टी नेताओं को डरा है। जो भी हो किन्तु माना जा रहा है कि चुनावी तारीखों के मध्यनजर आगामी दो चार दिनों में पार्टियां प्रत्यासिंयों की घोषणा कर देंगे। जनपद चमोली की कुल 3 विधानसभा सीटों पर भाजपा व कांग्रेस में घमसान मचा है। अपनी दावेदारी पुख्ता करने की जुगत में सभी दावेदार देहरादून से लेकर दिल्ली तक पार्टी आकाओं की परिक्रमा करने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस में दो दौर की स्क्रीनिंग के बाद एक सीट पर 2 से 4 प्रत्याशियों के पैनल आला कमान के दरवार में भेजे गए हैं, जब कि सत्ताधारी दल में दावेदारों की लंबी लिस्ट से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सम्भावित बगावत के कयास से पार्टी फूंक फूंक कर कदम बढ़ा रही है।
चमोली की कर्णप्रयाग सीट पर नजर डालें तो भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी की दावेदारी स्वाभाविक है, जिन्हें राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के करीबी माने जा रहे राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य सतीश लखेडा सहित पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, वरिष्ठ भाजपा नेता व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ पदाधिकारी टिका प्रसाद मैखुरी, बिकेटीसी के पूर्व सदस्य पत्रकार अरुण मैठाणी व आरएसएस पृष्टभूमि के रमेश गड़िया सहित आधे दर्जन से अधिक भाजपाई चुनौती दे रहे हैं। जब कि ऋतु खंडूड़ी का नाम भी फिजा में तैर रहा है। कांग्रेस में पूर्व राज्य मंत्री सुरेश कुमार बिष्ट की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है वहीं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनसूया प्रसाद मैखुरी की पत्नी सावित्री मैखुरी, गौचर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी, कांग्रेस प्रदेस महा मंत्री हरिकृष्ण भट्ट व नंदा राजजात समिति के सचिव भुवन नौटियाल ने दावेदारी पेस की है।
बद्रीनाथ सीट पर विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट की दावेदारी में भाजपा जिलाध्यक्ष रघुबीर बिष्ट, सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत व पूर्व राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत सहित कई और भजपाई चुनौती बने हुए हैं। जब कि कांग्रेस में
यही हाल थराली सुरक्षित सीट की है, जहां वर्तमान विधायक मुन्नी देवी के सामने भूपाल राम टम्टा व बलबीर घुनियाल जैसे दिग्गज भजपाई ताल ठोक रहे हैं। ऐसे में देखना बेहद दिलचस्प होगा कि पार्टी किस पर अपना विस्वास जताती है और कौन बगावत की राह पकड़ते हैं। सम्भावना तो यह भी जताई जा रही है कि दोनों पार्टियों में जयचंद भी नजर आएंगे जो पार्टी में रह कर पार्टी प्रत्यासी को निपटाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here