व्यापारी से रंगदारी मांगने पर नेता व उसके बेटे सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज

0
538

  • जान से मारने की नियत से फायर झोंकने का भी आरोप

उधमसिंह नगर। नेता को एक व्यापारी से 40 लाख की रंगदारी मांगना भारी पड़ गया। पुलिस ने नेता व उसके बेटे सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और रंगदारी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि नेता ने व्यापारी को आपत्तिजनक एडिटेड वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने के साथ ही उसकी हत्या का प्रयास किया था।
जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन रोड काशीपुर निवासी प्रतीक अग्रवाल ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि कुछ दिन पहले अनूप अग्रवाल नाम के नेता ने उससे 20 लख रुपए उधार मांगे थे जब उसने रुपए देने से मना किया तो वह भड़क गया। बताया कि 22 अक्टूबर को वह है श्री रामलीला मैदान में गया था जहां अनूप अग्रवाल उसे कोने में ले गया और उसने अपने मोबाइल में उसकी एक एडिटेड आपत्तिजनक वीडियो दिखाई और कहां कि तू अब मुझे 20 की जगह 40 लाख रुपए देगा वरना मैं इस वीडियो को वायरल कर दूंगा। बताया कि वहां पर अनूप अग्रवाल का बेटा अमूल अग्रवाल सहित 15—20 अन्य और लोग मौजूद थे इन लोगों ने भी उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि युवा नेता अमूल ने उसकी कनपटी पर बंदूक रख दी और हत्या के इरादे से उसे पर फायर झोंक दिया जिसमें वह बाल बाल बच गया इसके बाद आरोपी उसे धमकाते हुए भाग गए। वहीं मामले में कोतवाली के एसएसआई प्रदीप मिश्रा का कहना है कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने नेता अनूप अग्रवाल सहित पांच नामजद व 15—20 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here