300 फुट गहरी खाई में गिरी बस, 33 की मौत और 22 घायल

0
369


जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को यात्रियों को लेकर जा रही एक बस सड़क से फिसलकर करीब 300 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे 33 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए। जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने यह जानकारी दी। डोडा के अस्‍सर इलाके की घटना है। आधिकारिक ने बताया कि बस संख्या जेके02सीएन-6555 की दुर्घटना में अब तक 33 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और 22 अन्य घायल हुए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 39 लोगों की मौत हुई है। दुर्घटना के तुरंत बाद, स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि बस की पंजीकरण संख्या जेके02सीएन-6555 है। यह बस बटोटे-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रुंगल-अस्सार के पास सड़क से फिसल गई और 300 फुट नीचे खाई में गिर गई। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और कुछ शव बरामद किये गये हैं।
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें खाई से नीचे गिरी बस नजर आ रही है। काफी ऊंचाई से नीचे गिरने के कारण बस के परखच्चे उड़ गए हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर लोग रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वहां से एक सड़क गुजरी है, जिसके टर्न पर काफी गहरी खाई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां से मोड़ते वक्त बस अनियंत्रित हो गई होगी, जिसके बाद यह भीषण हादसा हो गया। इस हादसे पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा का बयान भी आया है। एलजी ने कहा,’डोडा के अस्सर में दुखद बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए मंडलायुक्त एवं जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here