मेघालय में मिली शेख हसीना के पार्टी से जुड़े बांग्लादेश के नेता की लाश

0
136


शिलांग। मेघालय पुलिस ने बांग्लादेश की सीमा से लगे जैंतिया हिल्स जिले में सुपारी के एक बागान से अवामी लीग के नेता इशाक अली खान पन्ना का सड़ी-गली हालत में शव बरामद किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शव 26 अगस्त की शाम को भारत-बांग्लादेश सीमा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मिला। पुलिस अधीक्षक (एसपी) गिरि प्रसाद ने बताया कि पन्ना की पहचान उनके पास मिले पासपोर्ट के आधार पर की गई। सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश के पिरोजपुर जिले से अवामी लीग के प्रमुख सदस्य और बांग्लादेश छात्र लीग के पूर्व महासचिव पन्ना 5 अगस्त को शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से फरार थे।
पुलिस ने कहा कि अभी मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है। शुरुआती जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बॉर्डर पार करते हुए शायद उसे दिल का दौरा पड़ा हो। पुलिस ने बताया कि विरोधाभासी बातें हैं, जिनमें एक तरफ यह भी कहा गया है कि वह बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ गोलीबारी की घटना में मारा गया। हालांकि, अभी मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है। इशाक अली खान पन्ना 1994 में बांग्लादेश छात्र लीग के महासचिव चुने गए थे। वे 1998 तक इस पद पर रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here