बीजेपी नेताओं ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में लिखा ‘मोदी का परिवार’

0
118


नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले भाजपा के सभी दिग्गजों ने अपने एक्स हैंडल का प्रोफाइल बदल लिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने एक्स हैंडल पर अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ लिख लिया है। अमित शाह के अलावा जेपी नड्डा, अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी ने भी अपने प्रोफाइल में बदलाव किया है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में कई मंत्रियों ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रोफाइल बदल ली है। सभी ने अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिख लिया है। दीगर है कि साल 2019 में भी लोकसभा चुनाव के पहले सभी नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ लिखा था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी प्रोफाइल में ‘मोदी का परिवार’ लिखा। इसके अलावा बीजेपी के विधायकों में शलभ मणि त्रिपाठी ने भी नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना के आदिलाबाद में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरा देश उनका परिवार है। इसके बाद अचानक भाजपा के सभी नेताओं ने एक्स हैंडल पर अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ लिखना शुरू कर दिया है। तेलंगाना रैली में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए नारे ‘मोदी का परिवार’ का कनेक्शन लालू प्रसाद यादव से बताया जा रहा है।
दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रविवार को पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली की थी। इस रैली में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के परिवार पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि मोदी क्या है, कुछ नहीं है। कोई चीज नहीं है। उसके पास तो परिवार भी नहीं है। मोदी बताए कि उनकी कोई संतान क्यों नहीं है? जिनके बच्चे हैं और वे राजनीति में आते हैं तो कहता है कि परिवारवाद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीं सवालों पर पलटवार करते हुए आज तेलंगाना में नारा दिया कि पूरा देश उनका परिवार है। इसके बाद भाजपा में नई मुहिम शुरू हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here