हरियाणा से एक साल पहले चोरी हुई बाइक हरिद्वार से बरामद, दो गिरफ्तार

0
296

हरिद्वार। हरियाणा से एक साल पहले चोरी की गयी बाइक को पुलिस ने हरिद्वार में चैकिंग के दौरान बरामद कर लिया है। मामले में दो लोग गिरफ्तार है जिनके खिलाफ कार्यवाही जारी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह हॉक वन में नियुक्त उप निरीक्षक सोहन सिंह रावत व आरक्षी कृष्ण कुमार चंडी चौक पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान जब उन्होने एक बाइक को रोकने का इशारा किया तो चालक द्वारा तेजी से मोटरसाइकिल देहरादून हाईवे की ओर भगा ले गया। तुरंत पीछा करके उक्त मोटरसाइकिल को सीसीआर ऊंचा पुल पर रोका गया। मोटरसाइकिल का नंबर ई—चालान मशीन में चेक किया गया तो चेसिस नंबर अलग पाया गया। चेसिस नंबर से गाड़ी का सही नंबर जांचकर मोटरसाइकिल के मालिक से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि यह बाइक 1 वर्ष पूर्व जगाधरी थाना क्षेत्र से चोरी हो गई थी जिस संबंध में थाना जगाधरी पर मुकदमा दर्ज है। दोनों संदिग्ध बाइक सवारों को मोटरसाइकिल सहित रोड़ीबेल वाला चौकी में दाखिल किया गया व वाहन मालिक को वाहन बरामद होने की जानकारी दी गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सूरज पुत्र तेजपाल निवासी बादशाही थाना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश व प्रकाश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी नई बस्ती थाना गंगनहर रुड़की बताया। पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here