नियम विरूद्ध संचालित रेस्टोरेट पर बड़ी कार्यवाही

0
317







प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड के आदेश के अनुपालन में विभागों ने की संयुक्त कार्यवाही

देहरादू। प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड के आदेश के परिपालन में संयुक्त कार्यवाही करते हुए 2 रेस्टोरेंट सील किए। जिला प्रशासन के सहयोग से Basque रेस्टोरेंट द गार्डन प्रोजेक्ट मसूरी रोड मालसी बरगल तथा राजपुर रोड स्थित Fonesta तिब्बत लेन राजपुर रोड पर जिला प्रशासन के सहयोग से विद्युत विभाग, प्रदूषण निंयत्रण बोर्ड द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए सील कर दिया गया है।
जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी के निर्देशों कम में एसडीएम सदर हरिगिरि ने तहसीलदार सदर को विभागों की संयुक्त टीम के साथ मौके पर सहयोग हेतु भेजा गया, जिस पर संयुक्त टीम द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गई। मानकों के अनुसार न होने पर प्रदूषण नियंत्रण के ओदश 17 फरवरी 2025 के कम में उक्त रेस्टोरेंट पर सीलिंग की कार्यवाही की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here