कांग्रेस पर तुष्टीकरण व सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप
पांच साल में भाजपा ने किए 85 हजार करोड़ के काम
देहरादून। मिशन 2022 पर उत्तराखंड दौरे पर आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज बन्नू स्कूल में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति करने और सत्ता का दुरुपयोग करने वाली पार्टी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन भाजपा के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने किया था तथा उसका विकास करने का काम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने किया है।
अपने एक दिवसीय दौरे पर दून आये अमित शाह ने आज यहां बन्नू स्कूल प्रांगण से आयोजित कार्यक्रम में घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ किया तथा सहकारी समितियों के कंप्यूटरीकरण की शुरुआत भी की। इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में जिस सहकारिता सेक्टर को बर्बाद कर दिया था मोदी सरकार ने उसे देश के लिए पुनर्जीवित करने का काम किया है। सहकारिता मंत्रालय खोलने के साथ उन्हें देश मेंं पहला सहकारिता मंत्री बनने का सौभाग्य दिया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 2017 में जब मैं यहां आया था तो मैने लोगों से पूछा था कि सरकार की क्या उपलब्धियां है तो मुझे बताया शुक्रवार। मैं नहीं समझ पाया तो वह बोले सरकार ने शुक्रवार को छुटृी देकर हाईवे पर नमाज पढ़ने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति करती है। हरीश सरकार ने अपने कार्यकाल में कैसे घटिया शराब बिकवाने का काम किया आपको पता होगा। उन्होंने भाजपा सरकार के 5 साल के कार्यकाल की केदारनाथ के पुनर्निर्माण से लेकर ऑल वेदर रोड निर्माण व ऋषिकेश—कर्णप्रयाग रेल लाइन तमाम बिजली परियोजनाओं का ब्यौरा और उन पर आए खर्च का ब्यौरा देते हुए कहा कि बीते 5 सालों में राज्य में 85 हजार करोड़ का निवेश किया गया है। उन्होंने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि मैंने 5 साल के कामों का हिसाब दे दिया है कांग्रेसियों में दम है तो वह मैदान में आए और बताएं कि अपने 10 साल के कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश के लिए क्या किया है? उन्होंने कहा कि हमने 2017 में जो घोषणा पत्र में वायदे देव भूमि की जनता से किए थे वह 85 प्रतिशत पूरे हो चुके हैं।
अमित शाह यहीं नहीं रुके उन्होंने केंद्र सरकार की उज्जवला योजना से लेकर जनधन खातों तथा वन रैंक वन पेंशन, आयुष्मान भारत योजना और कोरोना काल की तमाम उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि यह सब इसलिए हो पाया है कि मोदी जो खुद एक गरीब परिवार से हैं वह गरीबों का दर्द जानते हैं। उन्होंने कहा कि आप हमें एक बार और मौका दें तथा सूबे में भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम हर घर खुशहाली ला कर दिखाएंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा वर्मा, सांसद अनिल बलूनी, केंद्रीय मंत्री अजय भट,ृ पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र रावत, तीरथ रावत व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित तमाम विधायक व मंत्री मौजूद रहे।