भालू ने किया महिला पर हमला, गम्भीर घायल

0
262

उत्तरकाशी। राज्य में मानव व वन्यजीव संघर्ष थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला उत्तरकाशी जिले से सामने आया है जहंा खेत पर काम करने गयी एक महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। महिला की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगोें ने उसे किसी तरह भालू के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया। जहंा उसकी हालत गम्भीर देखते हुए प्रशासन अब उसे एयरलिफ्ट करने की तैयारियों में जुटा हुआ है।
जानकारी के अनुसार सरोजनी देवी पत्नी संतोष उम्र लगभग 40 वर्ष ग्राम धराली में अपने बगीचे में राजमा निकालने गई थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहंा मौजूद भालू ने उस पर घात लगाकर हमला कर दिया। अचानक हुई इस घटना पर महिला सकते में आ गयी। महिला की चीख पुकार सुनने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बुरी तरह से घायल महिला को भालू के चंगुल से छुड़ाया तथा प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी हर्षिल भेजा। जहंा महिला की गंभीर हालत को देखते हुए प्रशासन अब उक्त घायल महिला को हैली के माध्यम से हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स में भेजने की तैयारी कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here