देहरादून। हरियाणा के मेवात जिले के नूह में हुई हिंसा के दौरान बजरंगदल के कार्यकर्ताओं और पुलिसवालों की हत्या के विरोध में आज विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया है।
राष्ट्रपति को प्रेषित किये गये ज्ञापन के माध्यम से बजंरग दल ने कहा है कि बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा मेवात के नूंह में हिन्दुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र पाण्डव कालीन प्राचीन नल्लहडं शिव मन्दिर की धार्मिक यात्रा पर इस्लामिक जेहादियों ने भारी पथराव, हिंसा, आगजनी और पहाडियों से सीधी गोलियां चलाई गईं हैं, जिसमें सैकड़ों गाड़ियों क्षतिग्रस्त और आगजनी की भेंट चढी हैं। इस दौरान दो होमगार्ड की मृत्यु हुई है एवं तीर्थयात्री व बजरंग दल कार्यकर्ता घायल हुए हैं इस तरह की घटनाएँ समाज के लिए घातक है और हम इस निंदनीय है। विश्व हिंदू परिषद व बजंरग दल आपके माध्यम से सरकार से यह माँग करता है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जॉच कराकर सभी दोषियों को कठोर दंड दिया जाए जिससे कोई भी जिहादी इस तरह की घटना को अंजाम देने की हिम्मत न करे और मृतकों के परिवार वालों को उचित सहायता प्रदान करे।
इससे पूर्व बजंरग दल कार्यकर्ता आज सैकड़ों की संख्या में लैंसडाउन चौक पर एकत्र हुए और मेवात के नूह में हुई घटना पर आक्रोश प्रदर्शन व्यक्त किया। वहां से पैदल मार्च करते हुए बुद्धा चौक, नगर निगम दून अस्पताल, कचहरी से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रदर्शन में संयोजक अमन स्वेडिया, मनोज पाल, अभिषेक भार्गव, भूपेंद्र चौधरी, ललित बोहरा, राधे गुप्ता सोनू गुप्ता संजय गर्ग, श्याम शर्मा, सिद्धार्थ गुजराती, राहुल चौहान, सागर, शुभम चौहान मंत्री विकास शर्मा, हरीश शेटृी,व अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता तथा हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।