बदमाशों का कहर, परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट

0
279

तीन घरों को बनाया निशाना

देहरादून। हथियार बंद बदमाशों ने गोरखपुर गांव में तीन घरों को निशाना बनाते हुए एक परिवार को बंधक बनाकर वहां से लाखों के जेवरात व नगदी लूट ली। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत व्याप्त है। बंधक परिवार के लोगों ने बताया कि बदमाशाेंं ने अपने चेहरे ढके हुए थे तथा वह नंगे पैर थे। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में सघन कोबिंग अभियान चलाया लेकिन देर सांय तक कोई सफलता नही मिल सकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर बनियावाला निवासी बीना शर्मा अपनी पुत्री सीमा शर्मा व नाती अरनव के साथ घर में सो रखी थी। रात्रि करीब साढे तीन बजे उनको अपने घर में खटका सुनायी दिया वह जैसे ही उठी तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनको हथियारों की नोक पर ले लिया। बदमाशों ने दोनों मां—बेटी व बच्चे को दूसरे कमरे में बंधक बनाकर वहां पर जमकर लूटपाट की। लगभग आधे घंटे तक लूटपाट करने के बाद बदमाश वहां से चले गये और परिवार को धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे। बदमाशों के जाने के काफी देर बाद बीना शर्मा व सीमा शर्मा ने शोर मचाया। उनका शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पर आ गये। लूट की सूचना मिलते ही पूरे गांव में दहशत फैल गयी।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। लूट की घटना का सुनते ही एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ सदर नरेन्द्र पंत, बसंत विहार थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार से बदमाशों के बारे में जानकारी ली। बीना शर्मा ने पुलिस को बताया कि बदमाशों ने अपने सिर व मुंह कपडे से ढके हुए थे तथा उनके हाथों में हथियार थे जिन पर उन्होंने कपडा लपेटा हुआ था। उसने बताया कि एक बन्दूक टाईप का व दूसरा तमंचे की तरह हथियार थे। बदमाशोें ने पैरों में कुछ नहीं पहना था वह नंगे पैर थे। बदमाशों ने उनके दरवाजे की जाली के अन्दर हाथ डालकर कुण्डा खोला था। जिसके बाद वह उनके घर से लूटपाट करके चले गये। बीना शर्मा के घर से लूट की घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशो ने एक बंद मकान का भी ताला तोडकर वहां भी पूूरा घर खंगाला था इसके बाद एक अन्य घर में प्रवेश किया जहां पर मकान स्वामी दरवाजा खोलकर सो रहा था वहां से बदमाश एक बाक्स उठाकर ले गये थे। घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में कोंबिग अभियान चलाया तो पास के खेत से ही दूसरे मकान से उठाया गया बाक्स पडा मिल गया था उसमें कोई सामान नहीं था। पुलिस ने बदमाशों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here