बाबू हत्याकांड: दस हजार का ईनामी बाहुबली व एक अन्य बदमाश गिरफ्तार

0
290

हरिद्वार। गैंगवार के दौरान भगवानपुर क्षेत्र में बदमाश बाबू की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े दो अन्य बदमाशोंं को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में एक बदमाश दस हजार का ईनामी है जो अपने घर में दूसरे पक्ष द्वारा फायरिंग किये जाने की घटना से आक्रोशित होकर बाबू हत्याकांड में शामिल हुआ था।
भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रेमराजपुर निवासी गैंगस्टर दीपक सैनी का करौंदी गांव निवासी रोहित राणा से वर्चस्व को लेकर लम्बे समय से विवाद चला आ रहा है। बीती 24 जून को दोपहर के समय दीपक सैनी का साथी कुणाल फौजी उर्फ बाबू निवासी सुनहरा अपने साथी विक्की ठाकुर के साथ रूहालकी शमशान घाट के पास खड़ा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान करौंदी गांव निवासी रोहित राणा अपने कुछ साथियों सहित मौके पर पहुंचा और उन्होने कुणाल फौजी उर्फ बाबू व उसके साथी विक्की ठाकुर पर हमला बोल दिया और हमले के दौरान उन्होने कुणाल फौजी उर्फ बाबू को गोली मार दी। हालांकि इस दौरान विक्की ठाकुर भाग निकला जिससे उसकी जान बच सकी। गैंगवार के बाद हुई इस हत्याकांड की गूंज जब राजधानी दून स्थित पुलिस मुख्यालय तक पहुंची तो पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी रोहित राणा सहित उसके कुछ अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि हत्याकांड में शामिल कुछ अन्य बदमाश फरार थे जिनकी तलाश की जा रही थी। बाबू हत्याकांड में फरार चल रहे अन्य बदमाशों की तलाश पुलिस कर ही रही थी कि पुलिस को कल देर शाम सूचना मिली कि उक्त हत्याकांड में शामिल एक बदमाश मख्खी उर्फ सोनू सहारनपुर स्थित अपने घर आया हुआ है जिसे पुलिस ने दबिश देकर देर रात गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस की दूसरी टीम द्वारा कल देर रात एक सूचना केे बाद बाबू हत्याकांड में शामिल दस हजार के ईनामी बदमाश बाहुबली उर्फ अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में बाहुबली उर्फ अमन द्वारा बताया गया कि दीपक सैनी ने मेरे घर पर एक बार फायरिंग की थी साथ ही मारपीट भी की थी तब से मेरी दीपक सैनी के साथ रंजिश थी। इस बीच 19 जून को दीपक सैनी व बाबू ने रोहित राणा को नेहरू स्टेडियम से उठाकर मारपीट कर दी। जिसके बाद मैं रोहित राणा से मिल गया और हमने मिलकर बाबू हत्याकांड का अंजाम दिया। बहरहाल पुलिस ने दोनो बदमाशों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here