मेरठ स्थित आवास पर विजिलेंस ने की छापेमारी
देहरादून। टाइगर सफारी घोटाले में फरार चल रहे पूर्व डीएफओ किशन चंद के लिए अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए गए हैं। उनकी तलाश में विजिलेंस की टीम द्वारा उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। तथा उनके परिजनों और करीबियों से पूछताछ की जा रही है।
कालागढ़ रेंज के पूर्व डीएफओ किशन चंद की विजिलेंस टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है। राजाजी नेशनल पार्क की कालागढ़ रेंज में डीएफओ के पद पर रहते हुए उनके द्वारा टाइगर सफारी योजना में बड़ी अनियमितताएं करने के आरोप हैं जिसकी जांच विजिलेंस द्वारा की जा रही है। किशनचंद को अभी तक इस मामले में कोर्ट से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है तथा अब उनके गिरफ्तारी वारंट जारी किए जा चुके हैं। जिसके बाद अब पुलिस और विजिलेंस टीम द्वारा उनकी तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम द्वारा उनके मेरठ स्थित आवास पर छापा मारा गया लेकिन किशनचंद वहंा नहीं मिले। बीते कल विजिलेंस की टीम द्वारा उनके भाई से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी तथा विजिलेंस टीम और पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी के लिए परिजनों और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। लेकिन किशनचंद का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। किशनचंद पर भारी वित्तीय अनियमितताओं के आरोप हैं जिन्हें लेकर लंबे समय से जांच चल रही थी। लेकिन कोर्ट से वारंट जारी होने के बाद भी वह पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।