अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त

0
366

गुवाहाटी। अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। सिंगिंग गांव के पास सेना का हेलिकॉप्टर रूद्र दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास आज एक सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटनास्थल सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ नहीं है।
गुवाहाटी डिफेंस पीआरओ ने हादसे की जानकारी दी कि आर्मी का हेलिकॉप्टर टूटिंग से 25 किमी दूर सिंगिंग गांव के पास क्रैश हो गया । जहां ये हादसा हुआ, वो सड़क मार्ग से कनेक्टेड नहीं है। हालांकि, रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। अपर सियांग जिले के उपायुक्त शाश्वत सौरभ ने कहा, हमने खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया है और दुर्घटनास्थल पर टीमों को भेजा है। यात्रियों की संख्या और उनकी स्थिति के बारे में अभी कोई और जानकारी उपलब्ध नहीं है।
अपर सियांग के पुलिस अधीक्षक जुमर बसर ने कहा कि दुर्घटना का स्थान बहुत दूर है। दुर्घटनास्थल का निकटतम गांव जिला मुख्यालय यिंगकिओंग से लगभग 140 किमी दूर स्थित है। और दुर्घटनास्थल तक पहुंचने में कई घंटे लगते हैं। हमने एक टीम को वहां भेजा है। एक बार जब वे साइट पर पहुंचेंगे, तो अधिक जानकारी पता चल जाएगी। बता दें कि इससे पहले 12 अक्टूबर को भारतीय नौसेना का मिग-29के विमान तकनीकी खराबी के बाद गोवा तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here