नई दिल्ली। भारत के आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे नेपाल के दौरे पर रवाना हो गए हैं। भारत के आर्मी चीफ के रूप में यह उनकी पहली नेपाल यात्रा है। अपनी यात्रा के दौरान सेना प्रमुख नेपाल के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और नेपाली सेना के थलसेना प्रमुख से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे देश के वरिष्ठ सैन्य और नागरिक नेतृत्व के साथ भी बैठक करेंगे। ये दौरा अग्निपथ योजना के तहत नेपाली नागरिकों की संभावित भर्ती पर असमंजस को खत्म कर सकता है।
भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा कि 4-8 सितंबर के दौरान सेना प्रमुख की नेपाल की पहली यात्रा के दौरान जनरल मनोज पांडे को नेपाल सेना प्रमुख की मानद उपाधि भी दी जाएगी। दोनों पक्षों की सेनाएं बहुत घनिष्ठ संबंध साझा करती हैं और नेपाल आमतौर पर प्रत्येक भारतीय सेना प्रमुख द्वारा दौरा किए जाने वाले पहले देशों में से एक है। सेना प्रमुख के इस दौरे में भारत और नेपाल के आपसी संबंधों में घनिष्ठता बढ़ाने के साथ-साथ चीन के आक्रामक रवैए पर भी चर्चा की जा सकती है।