हत्या व डकैती के मामले में 11 वर्षो से फरार आरोपी जालंधर से गिरफ्तार

0
325



देहरादून । हत्या व डकैती के मामले में 11साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने जालंधर से गिरफ्तार कर लिया है । जिसको न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विभिन्न अपराधों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कड़े दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं। जिसके क्रम में थाना राजपुर में वर्ष 2012 में हत्या व डकैती की घटना को अंजाम देने के मामले में मनमीत नामक आरोपी वर्ष 2012 से लगातार फरार चल रहा था। मनजीत पुत्र अमरीक सिंह निवासी गांव काहनपुर, थाना मकसूदा, जनपद जालंधर (पंजाब) की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारेंट तथा धारा 82 व 83 की कार्रवाई के नोटिस जारी किए गए थे।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु राजपुर पुलिस द्वारा पूर्व में कई बार उसके घर तथा अन्य संभावित स्थानों पर दबिशें से दी गई परंतु आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदलकर फरार चल रहा था।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस टीम को गोपनीय रूप से जानकारी मिली कि आरोपी मनजीत जालंधर में एक फैक्ट्री में काम कर रहा है, जिस पर पुलिस टीम को तत्काल जालंधर रवाना किया गया, टीम द्वारा 03 दिन तक जालंधर में गोपनीय रूप से आरोपी के संबंध में जानकारियां एकत्रित करते हुए 27 अक्टूबर 23 को काफी प्रयासों के बाद जालन्धर में एक फैक्ट्री के बाहर से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। जिसको न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here