हनी ट्रैप में फंसा रूड़की बीईजी में तैनात अंकाउटेंट

0
387

हरिद्वार। हनी ट्रैप में फंसकर सेना की जानकारी पाकिस्तान की एक महिला को भेजने वाले रुड़की बीईजी में तैनात एक अकाउंटेंट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार इमामी खान निवासी आगरा जो 15 दिन पहले रुड़की बीईजी में सहायक अकाउंटेंट अफसर ग्रुप डी में आगरा कैंट से अटैच हुआ था। बताया जा रहा है कि वह मई से 20 जून तक पाकिस्तान में बैठी एक महिला के संपर्क में था, महिला से उसकी मैसेज द्वारा बातचीत चल रही थी। महिला ने उसे प्रेम जाल में फंसा कर कई गुप्त जानकारियां ली। वह महिला को जानकारी भेज रहा था, इसकी जानकारी होने पर मेरठ से सेना के अधिकारियों की एक टीम रुड़की पहुंची और अकाउंटेंट के मोबाइल की जांच की। इमामी खान के मोबाइल से महिला को करीब 230 मैसेज भेजे गए थे, जिसके बाद उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। मामले में ईमाम खान पर शासकीय गुप्त बात अधिनियम और धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here