अब बेरोक टोक जाइए चार धाम यात्रा पर

0
636
e-pass jari 42000+ pass bane

हाई कोर्ट ने सभी प्रतिबंध हटाए कोरोना, नियमों का पालन जरूरी

नैनीताल। नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा आज दिए गए अपने अहम निर्णय में निर्धारित सीमा में ही चार धाम यात्रा पर जाने की पाबंदी को समाप्त कर दिया गया है। अब कोई भी बिना रोक—टोक चार धाम यात्रा पर जा सकेगा। लेकिन उसे कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। हाई कोर्ट के इस निर्णय से न सिर्फ चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बल्कि सरकार को भी बड़ी राहत मिली है। व्यापारियों तथा होटल एसोसिएशन और टैक्सी यूनियनों ने हाईकोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है।
सरकार की अपील पर सुनवाई करते हुए आज मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ति आर एस चौहान और न्यायमूर्ति आलोक वर्मा की खंडपीठ ने आज चार धाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की अपर लिमिट को समाप्त करने का फैसला लिया गया है। सरकार की ओर से महाधिवक्ता चंद्रशेखर रावत ने कहा है कि अब राज्य में कोरोना की स्थिति लगभग सामान्य हो चुकी है। इस यात्रा पर राज्य के व्यापारियों और व्यवसायियों की रोजी—रोटी निर्भर है वही सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के आने की अनुमति के कारण बड़ी संख्या में लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है। इसलिए यात्रा पर लगाई गई पाबंदी को समाप्त किया जाए या फिर इसे बढ़ाकर तीन से चार हजार प्रतिदिन किया जाए।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट द्वारा इससे पूर्व सभी चारों धामों के लिए सीमित संख्या में ही यात्रियों को जाने की अनुमति दी गई थी जिसके अनुसार केदारनाथ धाम 800, बद्रीनाथ 1000, यमुनोत्री 400, गंगोत्री 600 यात्रियों को प्रतिदिन जाने की अनुमति दी गई थी। वहीं ई—पास की दोहरी व्यवस्था के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही थी। सरकार ने यात्रियों की समस्या के मद्देनजर स्मार्ट सिटी पोर्टल पर ई—पास की व्यवस्था को समाप्त करते हुए सिर्फ देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना ही जरूरी होगा तथा अपना आधार कार्ड लाना जरूरी होगा। अब हाईकोर्ट के द्वारा श्रद्धालुओ की अपर लिमिट को भी हटा दिए जाने से सभी यात्री बिना रोक—टोक यात्रा पर जा सकेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने हाईकोर्ट के आदेश पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे अब चार धाम यात्रा को गति मिल सकेगी।

व्यापारियों ने पटाखे फोड़े, बांटी मिठाईयां

रूद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा से सभी प्रतिबंध हटाये जाने की खबर मिलते ही व्यापारियों तथा होटल मालिकों के चेहरों पर खुशी दिखायी दी। उन्होने ढोल नगाड़े बजाकर तथा मिठांईयंा बांटकर अपनी खुशी जताई है। व्यापारी, होटल ऐसो. और टैक्सी यूनियनों ने अदालत के फैसले पर खुशी जताई है। रूद्रप्रयाग में व्यापारियों व अन्य लोगों ने ढोल नगाड़े बजाकर तथा पटाखे फोड़कर खुशिंया मनाई। उल्लेखनीय है कि अब चारधाम यात्रा के समापन में सिर्फ 40 दिन ही शेष बचे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here