गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर लोगों को धमकाने वाला गिरफ्तार

0
589

नैनीताल। दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर गांव के लोगों को धमकाने वाले आरोपी को पुलिस ने तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार पिछले 2 दिनों से थाना बेतालघाट पुलिस को सूचना मिल रही थी कि ग्राम धनियाकोट में दिल्ली से लौटकर आया एक युवक गाँव वालों को धमकाने के लिए खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर धमका रहा था। इसके अलावा वह नशे की हालत में भी अपने पड़ोसियों से झगड़ा कर और उन्हें गैंगस्टर का चेला बता कर धमकी दे रहा था। युवक के डर के कारण कोई भी पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था।
मामले मेें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बीती शाम घिरोली पुल के पास से आरोपी को तमचे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार युवक दीपक सिंह जलाल ने बताया कि वह दिल्ली में खाना बनाने का काम करता था। नशे की लत के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। वहां उसने गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम सुना था। उसने अपने गांव लौटकर गैंगस्टर के नाम से दहशत फैलाने और लोगों से वसूली करने एवं छोटी मोटी चोरियां करने की योजना बनाई। इसके लिए उसने तमंचा रखा और गांव में खुद को गैंगस्टर का चेला बताने लगा। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here