टिहरी। विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर अग्रिम कार्यवाही जारी है।
जानकारी के अनुसार विपिन रावत निवासी बेरगणी काण्डीखाल नई टिहरी जनपद टि.ग. ने कोतवाली नई टिहरी को तहरीर देकर बताया गया कि अनिल सिहं पुत्र अजीत सिंह निवासी भल्डियाना नई टिहरी द्वारा उनसे विदेश भेजने के नाम पर 30 हजार रूपये की धोखाधड़ी कर ली गयी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान आरोपी शातिर किस्म का अपराधी तथा भेष बदल—2 कर जगह बदलना पाया गया। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद स्टार होटल फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा उत्तराखण्ड के विभिन्न जिलों से कई लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनसे पैसे लेकर धोखाधडी की गयी है। आरोपी सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर सीधे—साधे युवाओं को होटल में काम दिलाने के नाम पर पैसे इकट्ठा करता था फिर उनका नबर ब्लाक कर के उनके साथ धोखाधड़ी करता था। आरोपी अपने आप को ओमान का श्ौफ बताकर वाट्सएप ग्रुप मे लोगों से पासपोर्ट आदि कागजात मंगवाता था। तथा हर महीने अपना ठिकाना बदलता रहता था व केवल होटलों में ही ठहरहता था।





