प्यार में धोखा खाने पर युवती ने की आत्महत्या

0
126

देहरादून। प्यार में धोखा खाने पर युवती ने गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केहरी गांव निवासी महिला ने प्रेमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी ने 6 नवम्बर कोे पंख से लटकर फॉसी लगा ली थी जोकि उसने एक सुसाइट नोट लिखा था जिसमे उसने एक लडके से प्यार करती थी जिसका नाम हेप्पी है। उसने उसकी लडकी को प्यार का झूठा दिलासा दे रखा था जिसके लिये आत्महत्या कर ली उसे सुसाइट नोट में सब लिख रखा है। हेप्पी जो केहरी गॉव का है। हैप्पी उसकी लडकी से झूठे वादे करता था जिसके चलते उसकी लडकी ने फॉसी लगा ली उसने जो धोखा दिया है सब कुछ लेटर मे लिखा है। हेप्पी कॉल करके बाते करता था और मिलता भी था जो उन्हें भी पता चला है। उनके मना करने के बाद भी उनकी लडकी से बात करता रहा और उसे प्यार की बाते करता रहा और बाद मे धोखा देकर उससे मना कर जिसके चलते वह हेप्पी के धोखे को बरदाश्त नही कर पाई और फासी लगा कर आत्म हत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here