नियुक्तियों व खनन मामले पर सरकार पर उठाये सवाल

0
437

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से अनोपचारिक वार्ता करते हुए भाजपा के नियुक्तियों खनन व बम्बई से आया मेरा दोस्त दोस्त को सलाम करो पर जमकर घेरा व पलटवार करते हुए नियुक्तियों व रोजगार पर शिक्षा मंत्री से पूछा है कि शिक्षा विभाग में नियुक्तियों पर दिए गए आंकड़े क्या जुमले बाजी है, वो बताये कि शिक्षा विभाग की रमसा योजना को क्यों बंद किया गया था।
उन्होने सवाल उठाते हुए कहा है कि जिन नियुक्तियों शिक्षा मंत्री बात कर रहे है वो तो कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत नियुक्तियों के पद है वो बताये कि उनके विभाग में कितने पदों को मृत घोषित किया गया है। शिक्षा का अधिकार के पद तो हमारी स्वीकृति पर ही आये है जो लाखो बेरोजगार सड़को पर है उनकी नियुक्तियों का क्या होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री 24 हजार नियुक्तियां देने की बात कर रहे है जबकि अधीनस्थ सेवा आयोग व उत्तराखंड लोक सेवा आयोग बार बार कह रहा है कि उसकी क्षमता इतनी परीक्षा कराने की नही है। वहीं उन्होंने सवाल किया कि बार बार परीक्षाओ की स्थगित करना, परीक्षाओ के निर्णयों को घोषित न करना, नियुक्ति पत्र जारी न करना यह सब बेरोजगारों के साथ धोखा है अभी हाल ही में पुलिस, रोडवेज व दर्जनों विभागों में नियुक्ति करने को खेल किया जा रहा है। जानबूझ कर तकनीकी खामियां छोड़ कर बेरोजगारों के हको पर डाका डाला जा रहा है। वही उन्होंने कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के दिये गए खनन को लेकर बयान को भी चुनौती देते हुए कहा कि सैकड़ो खनन के पटृो के नवीनीकरण में भारी भ्रस्टाचार व खेल हुआ है अभी हाल ही में बारिश से टूट गए पुल सड़के व जानमाल की हानि के लिए भी कई हद तक अवैध खनन जिम्मेदार है क्योंकि सरकार में बैठे हुए लोग सरकार को राजस्व की हानि पहुँचा रहे है। उन्होंने पूछा कि बम्बई से आया हुआ एक खिलाड़ी भी अब मैच फिक्सिंग के काम मे लग गया है। लगता है 35 लीटर तेल पीने वाला स्कूटर भाजपा में कोई नया गुल खिलायेगा। उन्होंने भाजपा के नेताओ को चुनौती दी कि आओ विकास और भ्रस्टाचार पर सार्वजनिक मंच पर बहस करें। प्रदेश में नए जिलो के गठन पर भी कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री जिलो के गठन को उलझा कर जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रहे है कांग्रेस सरकार में आते ही आवश्यकता व जनभावनाओं के अनुसार जिलो का गठन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here