काबुल एयरपोर्ट के पास अमेरिका की एअर स्ट्राइक

0
1161

काबुल । काबुल एयरपोर्ट के बाहर तालिबान के कब्जे के बाद से लगातार हमले हो रहे हैं। एक बार फिर एयरपोर्ट के पास रॉकेट दागे गए। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि काबुल हवाई अड्डे पर पांच रॉकेट दागे गए, लेकिन एक मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने उन्हें रोक दिया। काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले में 13 अमेरिकी जवानों की मौत के बाद से लगातार हमले हो रहे हैं। अमेरिका ड्रोन हमलों से आतंकियों पर प्रहार कर रहा है तो वहीं आतंकी भी लगातार हमलों को अंजाम दे रहे हैं। अमेरिका ने आईएसआईएस के आत्‍मघाती आतंकी पर रविवार को भी ड्रोन से हमला किया। अमेरिका का कहना है कि आईएसआईएस का यह आत्‍मघाती आतंकी कार के जरिये काबुल एयरपोर्ट पर हमले की योजना बना रहा था। दूसरी तरफ अफगान अधिकारी ने कहा है कि इस हमले में तीन बच्‍चों की भी मौत हुई है। वहीं अमेरिका 31 अगस्त तक काबुल एयरपोर्ट को खाली करने के लिए तेजी से लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है। काबुल के ऊपर से लोगों ने सुबह कई रॉकेटों को उड़ते हुए सुना गया। काबुल हवाई अड्डे के पास रहने वाले लोगों ने कहा कि उन्होंने मिसाइल डिफेंसिव सिस्टम के एक्टिवेट होने की आवाज सुनी। वहीं एयरपोर्ट के पास धुआं उठता देखा गया। काबुल धमाके को लेकर तालिबान का बड़ा बयान सामने आया है। तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अमेरिका ने सुसाइड बॉम्बर को निशाना बनाया है। मुजाहिद ने कहा कि आतंकी एयरपोर्ट पर हमला करना चाहते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here