पार्षद पर मारपीट का आरोप, चौकी में हंगामा

0
217

देहरादून। पार्षद पर कूडा उठाने वाली गाडी के चालक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए चालकों ने करनपुर चौकी पर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा मामला शांत कराया। आज यहां नगर निगम की कूडा उठाने वाले वाहन का चालक अश्विनी जब रायपुर रोड पर स्थित मैदान में कूडा डालने पहुंचा तभी वहां पर करनपुर क्षेत्र के पार्षद विनय कोहली वहां पर पहुंच गये। जिसके बाद उन्होंने वाहन चालक अश्विनी से कूडा उठाने के लि कहा जिसपर दोनों में बहस हो गयी। जिसके बाद अश्विनी वहां से चला गया और थोडी देर बाद ही नगर निगम से अन्य वाहन चालकों व अपने समर्थकों के साथ करनपुर चौकी पहुंचे जहां पर उन्होंने पार्षद पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कियार्। ड्राइवर अश्विनी का कहना है कि पार्षद द्वारा उनको फील्ड से कूड़ा उठाने के लिए कहा गया तो ड्राइवर ने कूड़ा उठाने से मना करते हुए कहा कि वह सिर्फ घर से कूड़ा उठाते है जिसके बाद पार्षद ने उनके साथ मारपीट की। करनपुर डालनवाला थाने के पास माधव राम क्वाटर के पास नगर निगम की जमीन है। आरोप ये है कि घर घर से कूड़ा उठान वाली गाड़ियां इस खाली पड़ी जमीन में कूड़ा डाल रही थी। जबकि यहां पब्लिक प्लेस है। ऐसे में स्थानीय पार्षद विनय कोहली ने कूड़ा डालने वालों को मना किया और कहा कि कूड़ा ट्रेचिंग मैदान में डालो। जिसके चलते विवाद हुआ। जिसके बाद कूड़ा उठाने से जुड़े कर्मी करनपुर चौकी गए और हंगामा काटा। इस दौरान पुलिस ने पार्षद को मौके पर बुलाकर दोनों पक्षों में समझौता कराकर मामला शांत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here