राहुल पहुंचे आजादपुर मंडी, सब्जियों के बढ़ते दामों पर लोगोंं से की बात

0
234

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज तड़के 4 बजे दिल्ली आजादपुर की सब्जी मंडी में पहुंच गए। जहंा उन्होने सब्जी बेचने वालों और व्यापारियों के साथ सब्जियों के बढ़ते दामों व उनके बिजनेस के हालातों पर बातचीत की। बता दें कि हाल ही में दिल्ली के आजादपुर थोक सब्जी मार्केट में टमाटर की आसमान छूती कीमत के बारे में जानकर एक सब्जी विक्रेता अपने आंसू नहीं रोक सका था। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर इस वीडियो शेयर किया और कहा कि देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है। एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्जी जैसी बुनियादी चीज भी दूर होती जा रही है। हमें अमीर—गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भरके गरीबों के इन आंसुओं को पोंछना होगा। इसके बाद राहुल गांधी आज सुबह लगभग 4 बजे खुद आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे और लोगों के हालात जानने की कोशिश की। राहुल गांधी को अपने बीच पाकर लोगों ने उनसे अपने हालात साझा किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here