हत्याओं की कई वारदातों में शामिल अपराधी को एनकाउंटर में लगी गोली

0
162


नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्पेशल सेल और एक कुख्यात अपराधी के बीच एनकाउंटर हुआ है। यह अपराधी दिल्ली में कई हत्याओं की वारदात में शामिल हो चुका है। एनकाउंटर में बदमाश को गोली लगी है, जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया। जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस का इस अपराधी से आमना-सामना हुआ, तो इसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने कामिल को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस के जवानों द्वारा भी गोली चलाई गई, जिससे कामिल घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। कुख्यात कामिल एक कॉन्ट्रेक्ट किलर भी है। वह दिल्ली में हत्याओं की कई वारदातों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने बताया कि अपराधी के खिलाफ 12 से अधिक केस दर्ज हैं। वह हाल ही में दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में भी शामिल था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और हम लगातार पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने कामिल के पास से तुर्किए में बनी हुई जिगाना पिस्टल भी बरामद की है। गौरतलब है कि जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल अप्रैल में यूपी के डॉन अतीक अहमद की हत्या में किया गया था। जिगाना पिस्टल को भारत में खरीदना और रखना अवैध है। ब्लैक मार्केट में इसकी कीमत 6-7 लाख रुपए है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तस्करी के जरिए इस पिस्टल की सप्लाई भारत में कर रही है। इसका इस्तेमाल आतंकियों और गैंगस्टर्स द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here