50 यात्रियों से भरी बस पलटी

0
165

देहरादून। यात्रियों से भरी बस के रास्ते में पलटने से उसमे सवार लोगों के घायल होने पर एसडीआरएफ ने बचाव कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत देर रात्रि पुलिस लाइन चम्पावत द्वारा एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई की राष्ट्रीय राजमार्ग 09 (धौन के पास) तहसील, चम्पावत में एक बस पलट गयी है, जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम उपनिरिक्षक राम सिंह बोरा रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुँचकर देखा की एक बस रास्ते में पलटी हुई है। एसडीआरएफ द्वारा जनपद पुलिस, फायर यूनिट व अन्य बचाव इकाइयों के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। घटना में घायलों को तत्काल 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। बस में लगभग 50 यात्री सवार थे । बस श्री रीठा साहेब गुरुद्वारे से पंजाब की ओर जा रही थी की अचानक धौन के पास पलट गई। घायलों में निक्षतर सिंह निवासी जिला रोपड/ रूपनगर, पंजाब, सुरेन्द्र कौर, कुलदीप कौर, हरवंश कौर, हरमेस कौर, नवदीप, नवजोत कौर, दर्शन सिंह, दलप्रीत सिंह, बन्ना सिंह, विमला देवी, शकुन्ताला देवी, रशपाल कौर, हरबीर सिंह, कमलेश कौर, मनजीत सिंह, बलराम सिंह, निश्तर इन 18 सामान्य घायलो का उपचार जिला चिकित्सालय चम्पावत में चल रहा है तथा रेफर किये गये घायलों में सुश्री लवप्रीत कौर, सुश्री मनजीत कौर, गुरुदेव, सुश्री कमलेश कौर, सुश्री शरणप्रित कौर, सुश्री कुलवंत कौर, अगमजोत सिंह इन 07 गम्भीर घायलों को 108 के माध्यम से उपचार हेतु एसटीएच हल्द्वानी रवाना किया गया। 17 यात्रियों को जिला चिकित्सालया में प्राथमिक उपचार के उपरान्त रैन बसेरा चम्पावत में ठहराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here