दून समेत छह जनपदों में हलकी से मध्यम बारिश का अनुमान !

0
240


देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल हैं। मंगलवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। मंगलवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री पहुंचने से बीते चार सालों का रिकॉर्ड टूट गया। सूरज की तपिश ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं। हरिद्वार का सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। गर्मी के कारण दिन के समय कम ही लोग घरों से बाहर निकले। उधर चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल के कुछ क्षेत्रों में शाम के समय हुई वर्षा से राहत महसूस की गई। तेज धूप के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इसी बीच गर्मी बढ़ने के साथ साथ पावर कट और पानी की कटौती से भी आमजन परेशान है।
इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। बारिश से लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून समेत छह जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने, तीव्र बौछारें पड़ने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को जनपद देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल व चंपावत के कई इलाकों में आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछारें पड़ने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here