पहलवानों की सभी मांगें मान ली गईं, निष्पक्ष जांच हो रही है : अनुराग ठाकुर

0
326


नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के पहलवान धरने पर बैठे हैं। कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप है। पहलवानों की मांग ही की जब जत बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती धरना जारी रहेगा। इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पहलवानों की सभी मांगें मान ली गई हैं। पहलवानों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- एक कमेटी बनाने की मांग थी और वो बनी, दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला सुनाया। दिल्ली पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। मैं खिलाड़ियों से अनुरोध करता हूं कि उनकी मांगों को पूरा किया जा रहा है और वे जांच पूरी होने दें।
देश के शीर्ष पहलवानो ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पहलवानों का कहना हैं कि उन्हें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है। बुधवार की देर रात जंतर मंतर पर रेसलर्स और पुलिस के बीच झड़प हुई। इस दौरना कुछ पहलवान घायल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here