सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सुरक्षित

0
257


जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के मारवाह में सेना का एएचएल ध्रुव हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में सेना के तीन जवान शामिल थे। जहां यह हादसा हुआ है वो इलाका घने जंगलों वाला है। सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट सुरक्षित हैं हालांकि, उनको चोटें जरूर आई हैं। हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें हेलीकॉप्टर का मलबा और कुछ लोग नजर आ रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद सेना की ओर से तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसा कैसे और क्यों हुआ इस संबंध में सेना की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
बता दें कि एएचएल ध्रुव एक एक एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर है। इसका निर्माण भारत में किया गया है और हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड ने इसे बनाया है। वजन में हल्के होने की वजह से पहाड़ी इलाकों में यह आसानी से उड़ान भरने में सक्षम है। इस हेलीकॉप्टर का उपयोग इंडियन आर्मी के साथ-साथ नौसेना और वायु सेना भी करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here