चेन्नई अकादमी में प्रोफेसर के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज

0
288


चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई में शास्त्रीय कला के प्रतिष्ठित संस्थान कलाक्षेत्र में यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद सनसनी मच गई है। चेन्नई पुलिस ने यौन शोषण मामले में एक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। दरअसल, यौन शोषण मामले के सामने आने के बाद करीब 200 से छात्राओं ने संयुक्त प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद आज हरि पदमन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रदर्शनकारी छात्राओं ने फैकल्टी और तीन रिपर्टरी कलाकारों द्वारा यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने बॉडी शेमिंग और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए भारी प्रदर्शन किया था। गौरतलब है कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने पहले इन आरोपों से इनकार करते हुए इसे दुष्प्रचार अभियान करार दिया था। साथ ही आरोपों को खारिज कर दिया था। इसके बाद करीब 90 छात्राओं ने बीते शुक्रवार को राज्य महिला आयोग के प्रमुख से शिकायत की थी। वहीं, दूसरी ओर मामले में तूल पकड़ता देख मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मामले का संज्ञान लिया। सीएम ने दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here