यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामलाः नकल माफिया का गुर्गा गिरफ्तार

0
308

देहरादून। एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के गुर्गे फिरोज हैदर को गोवा से गिरफ्तार किया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने अपनी जांच करते हुए शूरवीर सिंह चौहान, कुलवीर सिंह स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर, मनोज जोशी पीआडी पूर्व कर्मचारी यूकेएसएसएससी रायपुर, गौरव नेगी, जयजीत दास प्रोग्रामर, प्रिटिंग प्रेस लखनऊ, मनोश जोशी कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय, अभिषेक वर्मा कर्मचारी प्रिन्टिंग प्रेस लखनऊ, दीपक चौहान मेडिकल यूनिवर्सिटी हेमवती नंदन बहुगुणा सेलाकुई में संविद कर्मी, भावेश जगूडी मेडिकल यूनिवर्सिटी सेलाकुई संविद कर्मी, दीपक शर्मा, अमरीश कुमार उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंह नगर, महेन्द्र चौहान कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय, हिमांशु काण्डपाल कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय, तुषार चौहान व गौरव चौहान अपर निजी सचिव सचिवालय,अपर निजी सचिव सूर्यप्रताप, तनुज शर्मा राजकीय इंटरमीडिएट कालेज के टीचर, जिला पंचायल सदस्य हाकम सिंह, अंकित रमोला, जेई ललित राज शर्मा, एनजीओ संचालक चंदन सिंह रमोला, जगदीश गोस्वामी, रिटायर्ड एईओ दिनेश चंद्र जोशी, धामपुर निवासी केन्द्रपाल, प्रेस मालिक राजेश चौहान, प्रेस कर्मचारी प्रदीप पाल, रिजॉर्ट मालिक शशिकांत, प्रेस कर्मचारी विपिन बिहारी, राजकीय प्राथमिक विघालय के बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को अभी तक गिरफ्तार कर लिया गया है। पकडे गये सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने माफिया और सौदागर के बीच की एक और कड़ी जोडते हुए साक्ष्यों पर एसटीएफ की एक टीम को संदिग्ध की जानकारी के लिए गोवा भेजा गया था जहा पर फिरोज हैदर को नॉर्थ गोवा के पणजी से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी फिरोज हैदर लखनऊ के माफिया गिरोह का सदस्य था जो परीक्षा के प्रश्न पत्र लेकर अन्य के साथ हल्द्वानी आया और शशिकांत को उपलब्ध कराया गया था। गहन पूछताछ और साक्ष्यो से आरोपी का धामपुर जाना और वहा के नकल माफिया केंद्रपाल से संपर्क में होने की भी पुष्टि हुई है। एसटीएफ ने इस मामले में अभी तक 30 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here