यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामलाः एक और दबोचा अभी तक हुई 19 गिरफ्तारियांं

0
291

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने उत्तरकाशी से एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक एसटीएफ ने 19 गिरफ्तारियां कर 83 लाख रूपये बरामद कर लिये हैें।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021 में 4 व 5 दिसम्बर को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा स्नातक स्तरीय परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें 160000 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी तथा 916 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। इस परिक्षा पर कई संगठनों ने गडबडी का आरोप लगाया था जिसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर मामले में रायपुर थाने में 22 जुलाई 2022 को मुकदमा दर्ज कर जांच एसटीएफ को सौप दी गयी थी। एसटीएफ ने अपनी जांच करते हुए इस मामले में शूरवीर सिंह चौहान, कुलवीर सिंह स्वामी डेल्टा कोचिंग सेन्टर करनपुर, मनोज जोशी पीआडी पूर्व कर्मचारी यूकेएसएसएससी रायपुर, गौरव नेगी, जयजीत दास प्रोग्रामर, प्रिटिंग प्रेस लखनऊ, मनोश जोशी कनिष्ठ सहायक सितारगंज न्यायालय, अभिषेक वर्मा कर्मचारी प्रिन्टिंग प्रेस लखनऊ, दीपक चौहान मेडिकल यूनिवर्सिटी हेमवती नंदन बहुगुणा सेलाकुई में संविद कर्मी, भावेश जगूडी मेडिकल यूनिवर्सिटी सेलाकुई संविद कर्मी, दीपक शर्मा, अमरीश कुमार उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी ऊधमसिंह नगर, महेन्द्र चौहान कनिष्ठ सहायक नैनीताल न्यायालय, हिमांशु काण्डपाल कनिष्ठ सहायक रामनगर न्यायालय, तुषार चौहान व गौरव चौहान अपर निजी सचिव सचिवाल तनुज शर्मा व क्षेत्र पंचायत सदस्य हाकम सिंह को अभी तक गिरफ्तार कर लिया गया था। जांच के दौरान अहम सबूतों के आधार पर एवं पूर्व गिरफ्तार हाकम सिंह के कहने पर कुछ छात्रों को विभिन्न स्थानों से लेकर पूर्व गिरफ्तार टीचर तनुज शर्मा के घर ले जाने की पुष्टि हुई है। जांच के दौरान अंकित रमोला की तलाश में एसटीएफ टीम रवाना हुई। उत्तरकाशी नौगांव से अंकित रमोला को पूछताछ हेतु एसटीएफ कार्यालय लाया गया था, जहां पर पूछताछ करने के बाद साक्ष्य की पुष्टि होने पर अंकित रमोला पुत्र दीपक सिंह रमोला निवासी सुनहरा पोस्ट ऑफिस नौगांव तहसील बडकोट जिला उत्तरकाशी को उक्त मुकदमें में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अंकित रमोला को मिलाकर एसटीएफ ने इस मामले में अभी तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here