बिहार में बाहुबली नेता ने कोर्ट के वारंट को अनदेखा करते हुए ली मंत्री पद की शपथ !

0
218

नई दिल्ली। बिहार की नीतीश कैबिनेट का मंगलवार को विस्तार हुआ और आज बुधवार को वह विवादों में आ गई। कार्तिकेय सिंह को राजद कोटे से मंत्री बनाया गया है। बुधवार को कार्तिकेय सिंह जिस समय मंत्री पद की शपथ ले रहे थे उस समय उन्हें अपहरण के मामले में कोर्ट में सरेंडर करना था लेकिन बाहुबली नेता के रूप में पहचान रखने वाले कार्तिकेय कोर्ट के वारंट को अनदेखा करते हुए मंत्री पद की शपथ ली। चुनाव में उन्होंने जद-यू के उम्मीदवार को हराया था। कार्तिकेय को बाहुबली नेता अनंत सिंह का बेहद करीबी माना जाता है। समझा जाता है कि राजद के दबाव के आगे उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिली है। कार्तिकेय सिंह 2014 के अपहरण के मामले में ‘फरार’ हैं। अपहरण के मामले में उन्हें भी आरोपी बनाया गया है। आठ साल पुराने इस केस में कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है। इस केस में उन्हें 16 अगस्त यानि मंगलवार कोर्ट में सरेंडर करना था लेकिन वह अदालत में पेश नहीं हुए।
कार्तिकेय सिंह पर सुशील मोदी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में बाहुबलियों की भरमार कर दी है। कार्तिकेय सिंह को बाहुबली अनंत सिंह का दाहिना हाथ माना जाता है। इन्हीं जैसे लोगों की वजह से लालू राज बदनाम हुआ था। उन्होंने कहा, मैं कार्तिकेय सिंह को कैबिनेट से बाहर करने की मांग करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here