स्कूल बस नाले में बही, चालक परिचालक घायल

0
489

चम्पावत। स्कूल प्रबन्धक की दूरदृष्टि के चलते आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। स्कूल प्रबन्धक द्वारा भारी बरसात के कारण बच्चों को स्कूल बस से न लाये जाने के निर्देश दिये गये थे जिसके बाद जब बस चालक और परिचालक खाली बस लेकर चले तो बरसात होने के कारण बस रपटे में बह गयी और चालक परिचालक घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतू अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत किरोड़ा नाला के पास एक स्कूल बस के बहने की सूचना प्राप्त होने पर थाना टनकपुर, फायर स्टेशन टनकपुर तथा एसडीआरएफ के जवानों द्वारा तत्काल मौके पर जाकर देखा तो एमडीएम एकेडमी टनकपुर की एक बस किरोडा नाले में पानी के तेज बहाव के साथ बह गई थी। पर्वतीय क्षेत्र में अत्यधिक बारिश होने के कारण बरसाती नाले में पानी काफी अधिक तीव्र वेग से चल रहा था।
घटना काफी गम्भीर हो सकती थी लेकिन एमडीएम एकेडमी स्कूल प्रबंधक द्वारा पूर्व में ही बस चालक व कंडक्टर को निर्देशित किया गया था कि बच्चों को बस मे स्कूल न लाया जाए। क्योंकि नाले के तेज बहाव को देखते हुए कोई अप्रिय घटना घट सकती है। जिस कारण स्कूल के बच्चों को स्कूल नही लाया गया व बस खाली बूम क्षेत्र से टनकपुर की तरफ आ रही थी। बरसाती नाला पार करते समय बस नाले के तेज बहाव में बह गई। चालक व कंडक्टर बस के साथ बह गए। जिन्हें स्थानीय लोगों, एसडीआरएफ टीम, पुलिस बल एवं फायर रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाकर सकुशल नाले से बाहर निकालकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टनकपुर पहुंचाया गया। घायल चालक—परिचालक के नाम कमलेश कार्की पुत्र राजेन्द्र शार्की, निवासी बिचई टनकपुर व युगल किशोर पन्त पुत्र नवीन चन्द्र पन्त निवासी टैक्सी स्टैण्ड टनकपुर बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here