हेलमेट न पहनने पर ट्रक डाईवर का चालान

0
392

बरेली । उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बरेली में एक महिला दरोगा ने पुलिस महकमे को शर्मिंदा कर दिया है। महिला दरोगा ने दस टायरा ट्रक को पकड़ा और उसकी जगह दुपहिया वाहन दर्शाते हुए बिना हेलमेट का चालान काट दिया। चालान का मामला जब जूनियर डिवीजन सिविल कोर्ट पहुंचा दो मजिस्ट्रेट ने यातायात निरीक्षक बरेली के साथ चालान काटने वाली महिला दरोगा को अभी कोर्ट में तलब किया है। दरअसल बरेली जनपद के बुखारा फरीदपुर रोड पर वर्ष 2020 बीच में रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक 10 टायर ट्रक को पकड़ा। चालान करते समय महिला दरोगा मौजूद थी और महिला दरोगा मोनिका ने चालान बुक के कॉलम में दो पहिया वाहन को दर्शाते हुए बिना हेलमेट का चालान दिखा दिया। दरोगा ने चालान में सड़क नियमों का पालन ना करना भी लिख दिया। दरोगा ने ट्रक संख्या यूपी 25 डीटी 3827 पर 2500 रुपए का चालान काटा था। जब यह मामला बरेली के फरीदपुर की जूनियर डिवीजन सिविल कोर्ट में पहुंचा तो पता चला कि बरेली पुलिस द्वारा चिल्ज लॉजिस्टिकस की भार वाहन ट्रक का चालान दो पहिया वाहन पर हेलमेट ना पहनने पर काटा गया था। पूरे मामले को जब कोर्ट में मौजूद वकीलों ने सुना तो वे भी हंसने लगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here