50 लाख फिरौती के लिए मैनेजर का किया था अपहरण, चार गिरफ्तार

0
311

उधमसिंहनगर। 50 लाख फिरौती के लिए निजी कम्पनी के मैनेजर का अपहरण करने वाले चार बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने अपहरत मैनेजर को छुड़ाते हुए दो नकली पिस्टल, हजारों की नगदी, दो वाहन व मोबाइल फोन भी बरामद किये गये है।
एसएसपी उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने बताया कि बीते रोज राजेन्द्र सिंह पुत्र गुरुवचन सिंह निवासी फुलसुंगा चीनी मिल के पास द्वारा थाना ट्रांजिट कैम्प में तहरीर देकर बताया गया था कि उनका पुत्र सतंवत सिंह जो कि एक निजी कम्पनी में मैनेजर है का कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके कार्यालय के बाहर से अपहरण कर लिया गया है। तथा बदमाशों द्वारा उनके पुत्र को छोड़ने के ऐवज में कम्पनी के मालिक मनप्रीत सिंह को उनके मोबाइल पर अपहृत सतवंत सिंह के फोन से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए उधमसिंह नगर पुलिस के आलाधिकारियों ने एसओजी व थाना पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी गयी। इस बीच पुलिस को अपने सूत्रों से पता चला कि अपहरणकर्ता आज फिरौती की रकम लेने आने वाले है। जिस पर पुलिस ने जाल बिछाते हुए फिरौती की रकम लेने आये दो बदमाशों को गिरफ्तार कर अपहर्त सतंवत सिंह को अपरहणकर्ताओं की कार से बरामद कर लिया गया। बदमाशों के नाम परजीत सिंह व जसपाल सिंह उर्फ राज बताये जा रहे है। जिनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने अपहरण में शामिल दो और बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके नाम सुरजीत सिंह उर्फ मामू उर्फ बिटृा व सुखदीप सिंह है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 94 हजार की नगदी, एक कार, एक बाइक, दो नकली पिस्टल व चार फोन भी बरामद किये गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here